Surface Headphones 2 के लिए Microsoft ने लॉंच की Surface Audio app, अब गाने सुनने का मजा होगा दोगुना
Surface Audio app : अगर आप गाना बिना किसी प्रॉब्लम के सुनना चाहते हैं तो अब गाने सुनने का मजा दोगुना करने के लिए Microsoft ने Surface Headphones 2 के लिए Surface Audio app ल़ॉंच किया है। ये एप iOS, Android, and Windows 10 फोन पर उपलब्ध है। जानकारी के मुताबिक ये एप Google play store से डाउनलोड किया जा सकता है।
ये ऑडियो एप Surface Headphones और Earphones यूज करने वाले के लिए है। इस एप में कई ऐसे फंक्शन मिलेंगे जिससे आप अपने हिसाब से ऑडियो कंट्रोल, फोन पर बात कर सकेंगे।
सबसे खास बात ये है कि यूजर इस Surface Audio app के जरिए इसकी बैटरी चेक कर सकते हैं। साउंड सैटिंग और तमाम सैटिंग अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं।
Surface Audio app : Microsoft ने launch किए थे अपने जबरदस्त 4 उत्पाद
आपको बता दें कि Microsoft ने पिछले हफ्ते ही Surface Book 3, Surface Go 2, Surface Headphones 2 और Surface Earbuds ये चार प्रोडक्ट लॉंच किए थे।
इनकी कीमत 14 हजार से शुरू होकर 30 हजार से भी ऊपर है। डॉलर में इनकी कीमत $399, $1599, $249 और $199 है।
माइक्रोसॉफ्ट का Surface Headphone 20 घंटे लगातार 13 लेवल साउंड को कंट्रोल करने में सक्षम है।
Features of Surface Earbuds : क्या है ख़ासियत
वहीं, Surface Earbuds के टच से आप कंट्रोल कर सकते हैं। इसमें ऐसे फीचर है जिससे आप गाने बदल सकते हैं और कॉल रिसीव भी कर सकते हैं। वो भी बिना फोन पॉकेट से बाहर निकाले। यही इसकी खासियत है।