भारत में honor 9X Pro फोन launch, नहीं होगा Google Play स्टोर

भारत में honor 9X Pro फोन launch, नहीं होगा Google Play स्टोर

honor 9X Pro : देश में कोरोना संकट की वजह से हर सेक्टर मंदी की मार झेल रहा है। न फोन बिक रहे हैं औऱ न ही गाड़ियां। इसलिए कंपनियां स्टॉक निकालने के लिए लोगों को ऑफर भी दे रही हैं।

इस संकट काल में भी कुछ कंपनियां फोन लॉन्च कर रही हैं। भारत में honor 9X Pro फोन लॉन्च कर दिया है।

आपको बता दें कि ये फोन Huawai के सब ब्रांड honor का latest फोन है। इसके साथ ही ये देश का पहला ऐसा फोन है जिसमें गूगल प्ले स्टोर नहीं होगा बल्कि उसकी जगह Huawai की App Gallery होगी।

honor 9X Pro की कुछ खास बातें

1.फोन में Pop up selfie camera मिलेगा।

2.एक्सिडेंटल डैमेज पर एक बार Free screen replacement भी मिलेगा। इसकी अवधि 3 महीने तक होगी।

3. 7 दिन की रिटर्न पॉलिसी का भी फायदा मिलेगा।

4. फोन में गूगल ड्राइव और गूगल मैप्स नहीं होगा। यानि इसमें गूगल का कोई एप का एक्सेस नहीं होगा।

5. एपलिकेशन डाउनलोड के लिए Google Play store की जगह एप गैलरी होगी।

6.App gallery में Flipkart, Grofers, Mapmyindia, MyAirtel, Paytm, Zomato के एप होंगे।

7.इसके साथ ही Aarogya Setu और Digilocker App होंगे।

8. फोन में Amazon Prime video और Netflix एपलिकेशन नहीं होगे।

9. अगर आपको पसंदीदा एप डाउनलोड करना हो तो APK फाइल्स साइड लोड करके कर सकते हैं।

honor 9X Pro के फीचर्स

1.honor 9X Pro फोन Dual sim सपोर्टेड है। जो कि Android 9 पाई पर बेस्ड EMUI 9.1 पर चलेगा।

2.इस फोन में Android 10 के सपोर्ट की वजह से फीचर्स लेटस्ट होंगे।

3. फोन का डिस्पले फुल HD के साथ 6.59 इंच होगा।

4.फोन में 6 GB Ram मिलेगी। इसके साथ ऑक्टा कोर HiSilicon Kirin 810 Process भी होगा।

5.फोन में रियर फोटो के लिए ट्रिपल कैमरा है।

6. प्राइमरी कैमरा 48 Mega pixel, Secondery camera 8 Mega Pixel और टर्शरी camera 2 Mega Pixel मिल रहा है।

7. खास बात ये है कि सेल्फी के दीवानों के लिए फोन में 16 Mega pixel Pop up Selfie Camera दिया गया है।

8.फोन की Internal memory 256 GB है। Memory card डलने के बाद फोन की Memory 512 GB तक हो जाएगी।

9.फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर साइड माउंटेड होगा। फोन का बैटरी बैक अप 4000mAh मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *