Free online courses : लॉकडाउन में घर बैठे करें ये 10 ऑनलाइन कोर्स, नहीं देना होगा कोई शुल्क
Free online courses : इस समय देश में कोरोना महामारी का प्रकोप चल रहा है। इसलिए देश में 2 महीने से लॉकडाउन है। कोई भी बाहर नहीं निकल रहा है। ऐसे में ऑफिस का काम घर से ही किया जा रहा है। तो अगर आपके पास कोई काम नहीं है और बोर हो रहे हैं तो आपके लिए सबसे अच्छा मौका है.
कुछ ऐसे ऑनलाइन कोर्स (Free online courses) करने का जो आपके करियर (career) में चार चांद लगा देंगे। आज हम आपको ऐसे ही कोर्स बताने जा रहे हैं जो free online course होंगे। ये online courses इतने रोचक होंगे की आप लॉकडाउन भी इंजॉय कर पाओगे और आसानी से कुछ नया सीख पाओगे
Top 10 Free online courses
1. Connect with costomer over mobile-लोगों से कनेक्टिविटी कैसे बढ़ाएं
ये कोर्स (online course) गूगल की तरफ से कराया जा रहा है जो कि बिल्कुल फ्री है। इसमें आपको अपनी डिजिटल मौजूदगी को कैसे बढ़ाया जाए, इस बारे में बताया जाएगा। ये कोर्स (online course free) केवल 2 घंटे का है। जिसके सिर्फ 2 मॉड्यूल हैं।
2. Promote a business with content- कंटेट से बिजनेस को कैसे बढ़ाएं
इस कोर्स (online course) में आपको सोशल मीडिया (social media knowledge), वीडियो (video editing classes) और कंटेट मार्केटिंग (content marketing classes) का कैसे इस्तेमाल करें इसके बारे में सिखाया जाएगा। इस कोर्स में सोशल मीडिया के बेसिक्स, लॉन्ग टर्म सोशल मीडिया प्लान, राइज ऑफ ऑनलाइन वीडियो, वीडियो परफॉर्मेंस के बारे में सिखाया जाएगा।
3. How to enhance and protect your online campaign
इस कोर्स में आपको काफी कुछ सिखाया जाएगा। जैसे किसी भी तरह के लोगों तक कैसे संदेश पहुंचाएं. साइबर हैकिंग (online cyber hacking course) से बचना सिखाया जाएगा। इस कोर्स में आपको बेसिक्स सिखाए जाएंगे। इसलिए इसके 12 मॉड्यूल बनाए गए हैं।
4. How to increase productivity at work- काम की उपयोगिता कैसे बढ़ाएं
ये भी काफी छोटा कोर्स (short term online course) है। इसमें आपको टाइम मैनेजमैंट, शेट्यूल बनाना संबंधित जानकारी दी जाएगी। ये भी एक बेसिक कोर्स (basic online courses) है. जिसका सिर्फ 1 मॉड्यूल है।
5. Speak in public- लोगों से कैसे बातचीत करें
इस कोर्स में आपको बेसिकली मैनर्स और पर्सनैलिटी डवलेपमेंट (personality development course online) के बारे में सिखाया जाएगा। बाहर लोगों के सामने कैसे पेश आएं ? बात कैसे करें ? इस कोर्स का भी सिर्फ 1 ही मॉड्यूल है। इसके लिए ट्यूटोरियल्स वीडियो उपलब्ध कराए जाएंगे।
6. Social psychology- सामाजिक मानसिकता
ये कोर्स वेस्लेयन यूनिवर्सिटी (Wesleyan university online courses) करा रही है। कोर्स के बाद आपको सर्टिफिकेट (digital certificate course) भी दिया जाएगा। इस कोर्स में आपको सामाजिक मानसिकता के कुछ रिसर्च के पहलुओं के बारे में सिखाया जाएगा। जैसे- अच्छा बर्ताव, किसी को भी आकर्षित करना, गुड कम्युनिकेशन आदि।
7. English for career development- करियर के विकास के लिए अंग्रेजी का ज्ञान
इस कोर्स को उन लोगों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है जिनको अंग्रेजी नहीं आती है। ये कोर्स पेन्सिलवेनिया यूनिवर्सिटी (University of Pennsylvania) ने तैयार किया है। इसमें आपको प्रोफेशनल CV बनाना, कवर लेटर बनाना, नेटवर्किंग और इंटरव्यू स्किल सिखाई जाएगी।
8. Influence people – लोगों को कैसे प्रभावित करें
इस कोर्स (online course free) से आपको अच्छी स्पीच कैसे बोली जाए जिससे आपके बोलने से लोग प्रभावित हो। इसके बारे में सिखाया जाएगा। इस कोर्स को मिशिगन यूनिवर्सिटी (University of Michigan courses) ने तैयार किया है। इस कोर्स से आपको बिजनेस में काफी मदद मिलेगी।
9. What is social – समाज में अपनी मौजूदगी कैसे दर्ज कराएं
ये कोर्स उन लोगों के लिए अच्छा है जो अपनी पहचान बनाना चाहते हैं। इस कोर्स में आपको टूल, नॉलेज और स्किल के बारे में जानकारी दी जाएगी। इस कोर्स में आपको ग्राहकों से डीलिंग के बारे में बताया जाएगा।
10.Introduction to cyber security- साइबर सिक्योरिटी की जानकारी
इस कोर्स में आपको साइबर से जुड़ी शुरुआती स्तर की जानकारी दी जाएगी। जैसे- हैंडल रुटिंग, डीएनएस, लोड बैलेंसिंग आदि। इस कोर्स के 7 मॉड्यूल रखे गए हैं। इसी के साथ आपको लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम (Linux kernel operating system course) और एपीआई के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।