sonam kapoor news : सोनम कपूर अपने पति आनंद आहूजा के साथ एक इवेंट में थी तभी उनके साथ पति ने ऐसी हरकत, सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो
इवेंट के दौरान सोनम ब्रांड प्रमोशन में बिजी थी और उन्हें पता नहीं चला कि उनके शूज की लेस खुली हुई है सोनम अरे इस मुश्किल इस पर ध्यान देना भूल गई. इसपर आनंद अहूजा का पूरा ध्यान अपनी पत्नी पर था इसलिए उन्होंने बिना किसी की परवाह किए अपनी वाइफ के शूज की लेस ठीक कर दिया। सोनम कपूर बॉलीवुड के स्टाइलिश और ग्लैमरस में से एक है। सोनम परफेक्ट स्टाइलिंग और लुक के लिए काफी मशहूर रहती है। फिलहाल वह अपने वर्क प्रोजेक्ट में काफी बिजी चल रही है और सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है, जिसमें आनंद अहूजा सोनम की शूज की लेस को ठीक करते दिख रहे हैं।
सोनम कपूर को जानने वालों को पता है कि वह कितनी परफेक्ट लाइफ जीती है।सोनम की तरह उनके हस्बैंड भी हर छोटी बड़ी चीज का ध्यान रखते हैं।इसकी छोटी सी झलक एक पॉपुलर बैंड के स्टोर लॉन्च इवेंट में देखने को मिली। बेटे वायु के जन्म के बाद 23 नवंबर को कपल ने पॉपुलर ब्रांड के स्टोर लॉन्च इवेंट में शिरकत किया था। इवेंट के दौरान सोनम कपूर प्रमोशन में इतना बिजी थी की उन्हें पता नहीं चला की कब उनकी शूज की लेस खुल गई है। सोनम भले ही उस पर ध्यान देना भूल गई पर पति आनंद अहूजा का पूरा ध्यान अपनी पत्नी पर ही था ।इसलिए उन्होंने बिना किसी की परवाह किए अपनी वाइफ के शूज की लेस को ठीक कर दिया। सोनम कपूर के पति आनंद आहूजा की मोहब्बत लोगों को मोहब्बत करना सिखा रही है।