Deprecated: Invalid characters passed for attempted conversion, these have been ignored in /home/u410788667/domains/independentnews.in/public_html/wp-content/plugins/wp-rocket/inc/vendors/ip_in_range.php on line 108
आदिवासी ग्रामीण इलाके में लोगों को पढ़ाने के लिए चाय की दुकान में खोली लाइब्रेरी, पीएम मोदी ने भी की तारीफ - INDEPENDENT NEWS

आदिवासी ग्रामीण इलाके में लोगों को पढ़ाने के लिए चाय की दुकान में खोली लाइब्रेरी, पीएम मोदी ने भी की तारीफ

आदिवासी ग्रामीण इलाके में लोगों को पढ़ाने के लिए चाय की दुकान में खोली लाइब्रेरी, पीएम मोदी ने भी की तारीफ

शहर संसाधनों से भरे होते हैं. आपकी हर बुनियादी जरूरतें शहरों में मिल जाती है. वहीं, गावों में बुनियादी संसाधनों का आभाव रहता है. लेकिन कुछ लोगों के प्रयास से ही इन संसाधनों की कमी को पूरा किया जा सकता है. आज की कहानी पीके मुरलीधरन के बारे में है जिन्होंने अपने गांव में गरीब बच्चों और नवयुवाओं की पढ़ाई में किताबों के आभाव के लिए जबरदस्त रास्ता निकाला है. उन्होंने अपने गांव में पुस्तकालय खोला. ये दुनिया का एकलौता ऐसा पुस्तकालय है वो घनें जंगलों के बीच बना हुआ है..

कौन हैं (PK Murlidharan) पीके मुरलीधरन

केरल के घने जंगलों के बीच इदुक्की जिले के इरिप्पुकल्लु क्षेत्र में रहने वाले मुरलीधरन एक छोटी सी झोपड़ी में रहते हैं. उनका गांव मुथुवान जाति के आदिवासी इलाके में हैं. पीके मुरलीधरन पेशे से एक शिक्षक हैं. स्थानीय लोग उन्हें मुरली ‘माश’ के नाम से बुलाते हैं. मलयालम में ‘माश’ शिक्षक को कहते हैं.

मुरलीधरन, इस जगह के लोगों के लिए किसी फरिश्ते के समान हैं जिन्होंने यहां के लोगों के लिए अपना घर छोड़ दिया. वो इस आदिवासी इलाके के लोगों को शिक्षित करना चाहते हैं. वो 2 दशकों से यहां रह रहे हैं. उनके पुस्तकालय के योगदान को पीएम मोदी ने भी सराहा था.

कैसे खोला पुस्तकालय

ग्रामीण आदिवासी इलाके में पुस्तकालय खोलना बिल्कुल आसान नहीं था. इस पुस्तकालय को खोलने में पीके मुरलीधरन एक चाय की दुकान चलाने वाले पीवी छित्राथंबी का भी योगदान और समर्पण मानते हैं. मुरलीधरन बताते हैं कि एकबार वो अपने दोस्त जो कि तिरुअनंतपुरम में आकाशवाणी और रेडियो एफएम में काम करते हैं से कुछ बातचीत कर रहे थें.

इस दौरान हम दोनों लोग छिन्नथंबी की झोपड़ी में रुककर चाय पी रहे थे तभी हमने यहाँ शिक्षा कि स्थिति को दुरस्त करने की ठानी. लोगों को शिक्षा देने के लिए जरूरी था कि यहां लोग किताबों से पढ़ सकें. इसलिए यहां पुस्तकालय खोलने का आइडिया हमारे दिमाग में आया.

आदिवासी ग्रामीण इलाके में लोगों को पढ़ाने के लिए चाय की दुकान में खोली लाइब्रेरी, पीएम मोदी ने भी की तारीफ 1

इसके लिए हमें छिन्नथंबी की चाय की झोपड़ी से बेहतर कुछ भी ना लगा. हम लोगों ने आपस में विचार किया कि लोग चाय पीने आएंगे और अगर इस चाय की झोपड़ी को ही पुस्तकालय बना लेते हैं तो लोग यहां किताबें भी पढ़ेंगे. इस चर्चा के बाद मुरलीधरन अपने मित्र और केरला कौमुदी के उप-संपादक बी आर सुमेश के साथ 160 किताबें लेकर आए. ये पहली बार था कि किसी घनें जंगलों के बीच के इलाके में पुस्तकालय खोला जा रहा था.

आदिवासी ग्रामीण इलाके में लोगों को पढ़ाने के लिए चाय की दुकान में खोली लाइब्रेरी, पीएम मोदी ने भी की तारीफ 2

मुरलीधरन का ये आइडिया सफल रहा. लोग चाय और नाश्ते के लिए छित्रथंबी की दुकान पर आते और या तो यहाँ किताब पढ़ते या कुछ समय के लिए पैसे दे कर किताबें ले जाते। धीरे धीरे ये पुस्तकालय चर्चा का विषय बन गया. लोग किताबें पढ़ने के उद्देश्य से इस दुकान में आने लगे.

फिर इस पुस्तकालय का नाम ‘अक्षर’ रख दिया गया। भीड़ बढ़ने के साथ एक रजिस्टर रख दिया गया जिसमें किताबों का रिकार्ड रखा जाने लगा. पुस्तकालय की मेंबरशिप भी रख दी गई. लोगों को ध्यान में रखते हुए एकबार के लिए 25 रुपए दे और मासिक 2 रुपए देकर किताबों को घर ले जा सकते थें और पढ़ाई कर सकते थें. इसका असर ये हुआ कि लोगों का बौद्धिक स्तर बढ़ने लगा. आज इस पुस्तकालय में हजारों किताबें हैं

पीएम मोदी ने की तारीफ

इस पुस्तकालय में सामान्य पत्रिकाएं या लोकप्रिय उपन्यासों को नहीं रखा जाता है. यहाँ सिलप्पठीकरम जैसी उत्कृष्ट राजनीतिक कृतियों के अनुवाद और मलयालम के जाने माने रचनाकारों कि किताबें जैसे वाईकोम मुहम्मद बशीर, एमटी वासुदेवन नायर, कमला दास, एम मुकुंदन, लालिथम्बिका अंठरजनम आदि मिल जाती हैं.

शुरुआत में इस पुस्तकालय के बारे में ज्यादा किसी को जानकारी नहीं थीं. घनें पेड़ों के बीच चाय की दुकान में बना ये पुस्तकालय धीरे धीरे लोगों की पसंदीदा जगह बन गया. ये इतना प्रसिद्ध हुआ कि खुद पीएम मोदी ने इस पुस्तकालय की तारीफ की. पीएम मोदी ने अपने कार्यक्रम मन की बात में इस पुस्तकालय का जिक्र किया था.

Ashwani Kumar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *