Success Story

IAS Annies Kanmani Joy : मजदूर मां की इस बेटी के पास किताबें खरीदने के नहीं थे पैसे, अखबार पढ़कर निकाली IAS की परीक्षा

IAS Annies Kanmani Joy : संघर्ष करने वाला इंसान कभी हारता नहीं है. उसे उसके काम में एक ना एक दिन सफलता मिल ही जाती है. आज हम आपको एक ऐसी आईएएस ऑफिसर के जीवन में बताएंगे जिन्होंने गरीबी और मुश्किल हालातों का सामना करते हुए देश की सबसे कठिन यूपीएससी परीक्षा को पास किया. इस IAS ऑफिसर का नाम एनीस कनमनी जॉय (IAS Annies Kanmani Joy) है..

एनीस (IAS Annies Kanmani Joy) ने यूपीएससी की परीक्षा बिना किसी भी स्टडी मेटेरियल की मदद से दी. यहां तक की उनके पास पढ़ने के लिए किताबें तक नहीं थीं. गरीबी ऐसी की दो वक्त की रोटी मिल जाती तो वही बहुत होता था. एनीस उन युवाओं के लिए एक उदाहरण हैं जो गरीबी और मुश्किल हालातों में संघर्ष करने से पीछे हट जाते हैं. आइए जानते हैं एनीस कनमनी जॉय के सफर के बारे में

कौन हैं (IAS Annies Kanmani Joy) एनीस कनमनी जॉय

एनीस (Annies Kanmani Joy) केरल के एर्नाकुलम जिले के पंपकुडा गांव की रहने वाली हैं. उनके पिता एक गरीब किसान हैं और मां घर के सारे काम काज करती फिर पिता के साथ खेतों के काम में मदद करती थी. परिवार में किसानी ही आय का मूल साधन था. खेती ज्यादा ना होने की वजह से परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर थी. उन्होंने अपनी शुरूआती पढ़ाई गांव के ही एक छोटे से स्कूल से की थी. इसके बाद 10वीं की पढ़ाई के लिए वो एर्नाकुलम (Ernakulam) चली गई थीं. एनीस बचपन से ही डॉक्टर बनना चाह रहीं थी. इसके लिए उन्होंने 12वीं बॉयोलॉजी विषय से किया.

बचपन में MBBS डॉक्टर बनने का था सपना

एनीस बचपन से ही डॉक्टर बनकर लोगों का इलाज करना चाहती थीं. इसलिए उन्होंने मेडिकल एंट्रेंस टेस्ट (CPMT) की तैयारी करना शुरू कर दिया. एनीस को पता था कि इस परीक्षा के लिए उन्हें बहुत पढ़ाई करनी होगी. उन्होंने इस परीक्षा को पास करने के लिए पूरा प्रयास किया. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. उन्हें इस परीक्षा में सफलता नहीं मिल पाई. जिसकी वजह से उनका MBBS डॉक्टर (IAS Annies Kanmani Joy education) बनने का सपना साकार नहीं हो पाया. इसे बाद उन्होंने त्रिवेंद्रम गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज से Bsc. नर्स की पढ़ाई शुरू कर दी. MBBS में सफलता ना मिलने के कारण उन्होंने पूरे मन से नर्सिंग की पढ़ाई जारी रखी.

ट्रेन में पहली बार UPSC की परीक्षा के बारे में मिली जानकारी

एनीस एक बार किसी जरूरी काम से ट्रेन में सफर कर रहीं थीं. इस दौरान उन्हें पहली बार IAS की परीक्षा के बारे में पता चला. एनीस जब नर्सिंग की तैयारी कर रहीं थी तब तक उन्हें यूपीएससी की परीक्षा के बारे में बिल्कुल भी जानकारी नहीं थीं. ट्रेन के सफर के दौरान जब वो मैंगलोर से त्रिवेद्रम से वापस आ रहीं थी तब उनकी सीट के सामने कुछ महिलाएं आपस में बातें भी कर रहीं थीं.

इस दौरान एक महिला दूसरी महिला से अपनी बेटी के आईएएस बनने की तैयारी के बारे में बातचीत कर रही थीं. उनकी बेटी दिल्ली में यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रही थी. एनीस ने जब उन महिलाओं की बातें सुनी तो इस परीक्षा को लेकर उनकी उत्सुक्ता जाग गई. एनीस (Annies Kanmani Joy upsc) ने उन महिलाओं से इस परीक्षा के बारे में सारी जानकारी ली. इसके बाद उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा देने का मन बना लिया

आसान नहीं था UPSC की परीक्षा में सफलता हासिल करना

एनीस ने यूपीएससी की परीक्षा के लिए अपना पूरा ध्यान लगा दिया. वो जानती थी कि ये परीक्षा बहुत कठिन हैं. लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी ना होने के कारण कोचिंग उनके पास कोचिंग करने के पैसे नहीं हो पाए. इसलिए उन्होंने सेल्फ स्टडी करके इस परीक्षा को पास करने का फैसला किया. एनीस ने यूपीएससी की तैयारी के लिए न्यूज पेपर पढ़ना शुरू कर दिया. न्यूज पेपर वो पड़ोस की दुकान से लेकर आ जाती थी और उसे पढ़ा करती थीं. पैसों की तंगी के कारण उन्होंने किताब का सहारा नहीं लिया. वो बताती हैं कि पैसे ना होने के कारण वो किताबें तक नहीं ले पाईं. हालांकि न्यूजपेपर से वो कंरट अफेयर्स में अपडेट रहती थीं.

UPSC परीक्षा में 65वीं रैंक हासिल कर बनीं IAS अधिकारी

पहले 2 प्रयासों में उन्हें सफलता नहीं मिली. साल 2010 में उन्हें 580वीं रैंक हासिल की लेकिन उनका आईएएस (Annies Kanmani Joy ias rank) में सिलेक्शन नहीं हो पाया. लेकिन एनीस का आईएएस ऑफिसर बनना चाहती थीं. उन्होंने फिर से इस परीक्षा के लिए प्रयास किया. साल 2011 में उनका आईएएस बनने का सपना पूरा हुआ.

इस साल उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा में 65वीं रैंक हासिल की. एनीस ने जब यूपीएससी (Annies Kanmani Joy) की परीक्षा पास की तब उन्होंने अपनी नर्सिंग की पढ़ाई पूरी कर ली थी. इसी के साथ एनीस देश की पहली ऐसी आईएएस अधिकारी बन गईं. मीडिया को दिए एक साक्षात्कार में उन्होंने बताया था कि साल 2011 में जब उनका आईएएस का रिजल्ट आया तब वो ट्रेन में सफर कर रहीं थीं. आईएएस बनने की खबर सुनकर उनकी आंखों से आंसू निकल पड़े थे.

Recent Posts

Khesari lal Yadav : भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की फिल्म ‘फरिश्ता’ के नए गाने ने मचाया तहलका, हुआ सोशल मीडिया में वायरल

Khesari lal Yadav : भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने एक बार फिर अपने नए गाने 'फरिश्ता' की रिलीज से… Read More

March 25, 2023

भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी ने किया बड़ा खुलासा, बताई भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सफर की सच्चाई

भोजपुरी बड़े पर्दे पर काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव के बीच की मनमोहक केमिस्ट्री ने कई दर्शकों का दिल… Read More

March 25, 2023

Anushka Sharma : अनुष्का शर्मा के इस लुक को पहले कभी नहीं देखा होगा, देखें वीडियो में कैसे बिखेर रही अपना जलवा

Anushka Sharma : बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा न केवल एक प्रतिभाशाली अभिनेत्री हैं, बल्कि अपनी शानदार सुंदरता के लिए भी… Read More

March 25, 2023

Soha ali khan : इस घर में रहती हैं सैफ अली खान की बहन, जानिए किन हालातों में जीवन बिता रही सोहा अली खान

Soha ali khan : बॉलीवुड फिल्म उद्योग में कई अभिनेत्रियां हैं जो अभिनय की दुनिया में प्रसिद्ध और प्रतिष्ठित परिवारों… Read More

March 25, 2023

अवॉर्ड सेरेमनी में छा गए अनुष्का शर्मा और विराट कोहली, फैंस ने कहा बेस्ट कपल

बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और उनके क्रिकेटर पति विराट कोहली को गुरुवार को मुंबई में इंडियन स्पोर्ट्स ऑनर्स 2023 कार्यक्रम… Read More

March 24, 2023

Rupali ganguly : अनुपमा फेम रुपाली गांगुली ने लाल रंग का सूट पहनकर सोशल मीडिया में छाई, वायरल हुई तस्वीरें

Rupali ganguly : रूपाली गांगुली, जिन्हें अनुपमा के नाम से भी जाना जाता है, सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कंटेंट… Read More

March 24, 2023