कानपुर देहात : मऊ गांव में ट्राला पलटने से हुआ भीषण सड़क हादसा, 6 मजदूरों की मौत
कानपुर देहात के मऊ गांव के पास सड़क हादसे में 6 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे में 8 मजदूरों के घायल होने की खबर सामने आ रही है. बता दें कि बीती रात कोयले से भरा एक ट्राला भोगनीपुर थाना क्षेत्र के मऊ मुगल रोड पास पलट गया. इस ट्राला में 22 मजदूर सवार थे.
बताया जा रहा है कि ट्रक अनियंत्रित हो गया इसके बाद ये खाई में जा गिरा. घायल मजदरों को पास के जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. वहीं, मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
गंभीर रूप से घायल मजदूरों का इलाज चल रहा है. घायलों में थाना घाटमपुर के बरनाव गांव निवासी रामखिलावन की पुत्री चन्दावती (14), अरविंद (25), रमेश (45), नर्वेश (18), राम खिलावन (55), साजन (9), अमर सिंह की पुत्री नीलम (17), पुत्र ध्रुव कुमार (13), सभाजीत (10), जगन्नाथ की पुत्री सोनी (15), मानसिंह उर्फ मुनिया की पत्नी पिंकी (45), पच्चो (18), हमीरपुर के कलौलीतीर गांव निवासी लालाराम (39), पत्नी रज्जन देवी (40), दीनदयाल की पत्नी सुमित्रा (60), श्रीकृष्ण की पत्नी शिवप्यारी (55), शिवलाल (70), थाना जलालपुर हमीरपुर के बदरा गांव निवासी गजराज की पत्नी विमला देवी, श्रीकांत की पत्नी राधा (42), पुत्री कोमल (9) व पुत्र सूरज (5) आदि लोग शामिल हैं
घायलों से मिलने पहुंचे पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधिकारी ने बताया कि ट्रक अनियंत्रित हो गया था जिससे वो खाई में जा गिरा. पुलिस के मुताबिक मजदूर इटावा जा रहे थे. तभी सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में 6 लोग दब गए. उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई बाकी लोगों को सही सलामत निकालकर जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया और वहां पर एसपी ने पहुंचकर घायलों का हाल जाना.