Iphone 11 launch : एप्पल ने iPhone 11 की सीरीज की लांच, जानिए क्या हैं स्पेशल फीचर्स
Iphone 11 launch : एप्पल ने इस बार तीन नए फोन्स लांच कर दिए हैं. आईफोन वैरियंट की ग्यारहवीं सीरीज में iPhone 11, iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max जैसे फोन्स को एप्पल ने लांच कर दिया. आइये जानते हैं एप्पल ने इसबार अपने उपभोक्ताओं के लिए इन फोन्स के जरिए क्या नए फीचर्स दिए हैं.
सबसे पहले हम बात iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max की. एप्पल ने इसे तीन वेरिएंट्स में लांच किया है. पहला 64GB, दूसरा 256GB और तीसरा 512GB. वहीं, ये मोबाइल फोन्स 3 कलर options में आएंगे. आप इन्हें मिडनाइट ग्रीन, स्पेस ग्रे, सिल्वर और गोल्ड जैसे कलर्स में खरीद सकेंगे. एप्पल अपने फीचर्स के साथ साथ अपने दाम के लिए जाना जाता है.
इस सीरीज में भी एप्पल ने अपने दाम में कमी नहीं की है. भारत में 64GB वेरिएंट की कीमत 99,900 रुपये रखी गई है. वहीं iPhone 11 Pro Max की शुरुआती कीमत 109,900 रुपये रखी गई है.
एप्पल ने 512GB वेरिएंट की कीमत का अभी तक ऐलान नहीं किया है. ऐसा माना जा रहा है कि 512 GB वैरियेंट की कीमत करीब डेढ़ लाख हो सकती है.
अब बात आईफोन फोन 11 की. iPhone 11 में 6.1 इंच की LCD रेटिना डिस्प्ले के साथ नोंच डिस्प्ले दी गई है. आईफोन फोन 11 में iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max की बजाए कलर options ज्यादा हैं.
आईफोन 11 में आपको छह कलर ऑप्शन्स रहेंगे. इनमें पर्पल, वाइट, ग्रीन, रेड, ब्लैक और यलो शामिल हैं. iPhone 11 के स्टोरेज वेरिएंट्स की बात करें तो इसमें 64GB, 128GB और 256GB का ऑप्शन दिया गया है.
iPhone 11, iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max. इन तीनों प्रीमियम फोन्स की बिक्री भारत में 20 सितंबर से शुरू होगी. इसके लिए आप 13 सितंबर से प्री बुकिंग करा सकते हैं.
आइफोन की इस सीरीज में नया क्या है
एप्पल ने इस सीरीज में पावरफुल बैटरी के साथ इसके कैमरों में काफी बदलाव किए हैं. फोटॉग्रफी के लिहाज से iPhone 11 में 12 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे दिए गए हैं.
इसमें मेन कैमरा यानि बैक कैमरा वाइड एंगल लेंस है, जबकि दूसरा अल्ट्रा वाइड है. इसके साथ कैमरे में Night Mode फीचर भी है. जबकि इसकी बैटरी पिछले आईफोन के मुकाबले एक घंटे ज्यादा का बैकअप देगी.