UPSC Topper 2020 Jagriti Awasthi : बेटी ने upsc परीक्षा की तैयारी के लिए छोड़ी नौकरी तो परिवार ने त्याग दिया टीवी देखना, दूसरी रैंक हासिल कर पूरे देश में रोशन किया नाम
UPSC Topper 2020 Jagriti Awasthi : जिसके भीतर कुछ करने का जज्बा और मेहनत करने के लिए जुनून होता है सफलता उसे ही मिलती है. आज हम आपको जिस यूपीएससी टॉपर के बारे में बताने जा रहे हैं उनका नाम जागृति अवस्थी है. उन्होंने कड़ी मेहनत और लगन की बदौलत यूपीएससी परीक्षा में टॉप रैंक हासिल की है.
इस परीक्षा में जागृति ने एकतरफ तो अच्छी खासी नौकरी छोड़कर अपना करियर रिस्क पर डाला तो वहीं परिवार ने भी बेटी के सपनों को पंख देने के लिए 4 सालों तक टीवी देखना छोड़ दिया. अपने आत्मविश्वास और कड़ी मेहनत के दम पर उन्होंने पूरे देश में अपने परिवार का नाम रोशन किया है. आइए जानते हैं जागृति अवस्थी के यूपीएससी परीक्षा के सफर के बारे में
कौन हैं (IAS Jagriti Awasthi) आईएएस जागृति अवस्थी
जागृति अवस्थी मूलरूप से उत्तर प्रदेश राज्य के फतेहपुर के एक छोटे से गांव नसेनिया की रहने वाली है. उनके पिता का नाम डॉ सुरेश चन्द्र अवस्थी है. वहीं मां का नाम मधुलता है. जागृति के माता पिता दोनों शिक्षक हैं. पिता भोपाल मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं तो वहीं मां एक विद्यालय में खेल शिक्षिका थी.जागृति का एक भाई भी है जो एमबीबीएस की तैयारी कर रहा है. बचपन में जागृति की पढ़ाई गांव में ही हुई. लेकिन पिता की भोपाल में नौकरी लगने के बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई वहीं से पूरी की.
- Animesh Pradhan: UPSC AIR 2 – A Journey of Resilience and Determination
- Aditya Srivastava: UPSC CSE 2023 AIR 1 – Journey from IIT to Civil Services Topper
- Ananya Reddy: Female UPSC 2023 Topper, AIR 3 – An Inspirational Journey
साल 2010 में उन्होंने महर्षि विद्या मंदिर से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी की. उन्हें इस परीक्षा में अच्छे अंक हासिल हुए थे. इसके बाद उन्होंने मैकेनिकल क्षेत्र से B.E. से पढ़ाई की. इसके बाद उन्होंने गेट की परीक्षा पास की और BHEL में नौकरी करने लगी. यहां उन्होंने टेक्निकल अधिकारी के तौर पर काम करने का मौका मिला. जागृति ने एक साक्षात्कार में बताया है कि जिस दौरान वो BHEL में कार्यरत थी तभी उन्हें यूपीएससी परीक्षा देने का ख्याल आया. उन्होंने यूपीएससी परीक्षा के लिए इस नौकरी को छोड़ दिया और अपने सपनों को पूरा करने की तैयारी में लग गई.
पहले प्रयास में प्रीलिम्स परीक्षा में नहीं मिली थी सफलता
जागृति अवस्थी ने यूपीएससी परीक्षा के लिए ऑनलाइन संसाधनों का भरपूर इस्तेमाल किया. एक साक्षात्कार में उन्होंने बताया कि जिस दौरान उन्होंने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने की शुरुआत की थी तभी लॉकडाउन का समय आ गया था. इस दौरान उन्हें दिल्ली की यूपीएससी कोचिंग को छोड़कर घर पर रहकर तैयारी करनी पड़ी. उन्होंने मन लगाकर पढ़ाई की और सोशल मीडिया से दूरी बना ली.
हालांकि उन्होंने इंटरनेट की मदद से काफी पढ़ाई की. वो बताती हैं कि उन्होंने तैयारी के शुरुआती 6 माह बाद यूपीएससी की परीक्षा दी थी. लेकिन इस परीक्षा में उनका प्रीलिम्स भी क्लियर नहीं हो पाया था. हालांकि उन्होंने अपनी कमियों को सुधारते हुए पूरे आत्मविश्वास के साथ यूपीएससी परीक्षा की जारी रखी.
यूपीएससी परीक्षा में दूसरी रैंक हासिल कर बनीं टॉपर
जागृति ने अपनी कमियों को सुधारकर साल 2020 में फिर से तैयारी कर परीक्षा दी. इस बार उन्होंने यूपीएससी परीक्षा 2020 में पूरे देश में दूसरा स्थान हासिल किया. यूपीएससी में दूसरा स्थान हासिल करने वाली जागृति महिलाओं में पहले स्थान पर हैं. वो बताती हैं कि जिस दौरान उन्हें अपने नतीजों के बारे में पता चला उस दौरान वो बहुत खुश हो गई.
इस परीक्षा में सफलता को लेकर वो सबसे पहले अपने परिवार को श्रेय देती हैं. वो कहती हैं नौकरी छोड़ने के बाद जब उन्होंने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने का विचार किया उसके बाद से उनके परिवार ने टीवी देखना छोड़ दिया था. उनके आत्मविश्वास और मेहनत की नतीजा है कि आज पूरे देश में ना सिर्फ अपने परिवार का बल्कि अपने गांव का नाम भी रोशन कर रहीं हैं.