Khesari Lal Yadav rani chatterjee Song : रामदेव बाबा से क्यों दवा मांग रही रानी चटर्जी, देखिए खेसारी की आवाज में ये वायरल वीडियो Song

Khesari Lal Yadav rani chatterjee Song : रामदेव बाबा से क्यों दवा मांग रही रानी चटर्जी, देखिए खेसारी की आवाज में ये वायरल वीडियो Song

Khesari Lal Yadav rani chatterjee Song : भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के बहुचर्चित कलाकार खेसारी लाल यादव अपने सिंगिंग टैलेंट के साथ एक्टिंग और डासिंग में भी हिट रहते हैं. खेसारी लाल यादव के सभी गाने सोशल मीडिया में आने के तुरंत बाद ही हिट हो जाते हैं.

खेसारी लाल की जबरदस्त फैन फॉलोइंग होने के कारण उनकी हर वीडियो धमाका कर देती है. हाल में उन्होंने रामदेव बाबा पर एक गाना गाया हुआ है. ये गाना सोशल मीडिया में काफी समय से छाया हुआ है. 1 महीने पहले रिलीज हुए इस गाने को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है.

फैंस उनके इस गाने को बहुत पसंद कर रहे हैं. इस गाने में खेसारी लाल की दमदार आवाज पर रानी चटर्जी का जबरदस्त डांस देखने को मिल रहा है. रानी चटर्जी ने गुलाबी और काले रंग का पारंपरिक शूट पहन रखा है. रानी चटर्जी अपने इस लुक में बहुत हॉट और सेक्सी लग रही है. फैंस उनके इस डांस मूव्स को बहुत पसंद कर रहे हैं.

khesari lal yadav songs

बाबा रामदेव गाना पिछले माह नवंबर में रीलीज हुआ है. ये गाना इतना पाप्यूलर हुआ है कि अब तक लाखों लोग इस गाने को यूट्यूब पर देख चुके हैं. इस गानें को अजित हलचल ने लिखा हुआ है. वहीं आशीष वर्मा ने इसके म्यूजिक को कंपोज किया है.

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में खेसारी उन कलाकारों में से एक हैं, जिनके गाने बहुत पसंद किए जाते हैं. फिल्मों में आने से पहले खेसारी लोक-गीत गाया करते थे. 2012 में रिलीज हुआ भोजपुरी एलबम ‘माल भेटाई मेला से’ उन्हें पहचान मिली.

वहीं, 2012 में उनकी पहली भोजपुरी फिल्म ‘साजन चले ससुराल’ रिलीज हुई. इस फिल्म से खेसारी के भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के लिए रास्ते खुल गए. इसके बाद 2019 में जब उन्होंने रियालिटी शो बिग बॉस 13 में भी भाग लिया तो पूरा देश उन्हें जानने लगा.

https://www.instagram.com/p/B49wuDRFQfo/?utm_source=ig_web_copy_link

उन्होंने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को जान तेरे नाम, दिल ले गई ओढ़नियां वाली, देवरा पर मनवा डोले और नागिन जैसी धमाकेदार फिल्में दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *